मन्नू साहू / विवेक साहू की रिपोर्ट-1जनवरी को विकास खंड में संचालित गुरुकुल पब्लिक स्कूल मरुमतरा के प्राचार्य संदीप यादव के मार्गदर्शन मे बच्चो को साप्ताहिक बाजार मुरुमतरा मे गणितीय शैक्षणीय अनुशासन संबंधी विषयों पर आधारित मापन नाप-तौल , खुदरा मूल्य,मूल्यांकन दृष्टिकोण,क्रय-विक्रय, तर्क व एक्सपायरी तारीख,अधिकांश गणितीय गतिविधियों में मूर्त,अमूर्त वस्तुओं पर खोज कर बच्चो को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
जिसमे बच्चो द्वारा 1 किलो टमाटर व 1/2 किलो मटर नाप तोल कर व सोयबीन रिफाइंड तेल का अंतिम तिथि व खुदरा मूल्य देखकर सामग्री लिया गया, जिसमे बच्चो ने बहुत ही उत्साहित होकर कुछ सामग्री खरीदा, इस अवसर पर शिक्षक जीत साहू, रोमा साहू, हेमपुष्पा कोरेटी, तामेश्वरी सिन्हा, सलमा मंडावी व बच्चे मानवी रगरा, प्रेरणा साहू,रिपिका साहू,चुनेश भास्कर,चंचल साहू,प्राची नेताम,खेजल नेताम,वेदिका युके,गीतांजलि नेताम,आशीष मण्डावी
,लुमेश साहू,कनीश नेताम,यश कुमार,नयन बोरकर आदि उपस्थित थे।
Tags
शिक्षा