हल्बापारा मिचेसुखई में हुआ शाला प्रबंधन एवं मातृ-पालक सम्मेलन, महिलाओं के लिए की गईं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन.......छत्तीसगढ़ समाचार TV

RKK ब्यूरोचीफ दुर्गूकोंदल :- ज़िले के दुर्गूकोंदल ब्लॉक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला हल्बापारा मिचेसुखई में शाला प्रबंधन एवं मातृ-पालक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कांकेर के निर्देशानुसार बुधवार को आयोजित मातृ-सम्मेलन के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष दुर्गूकोंदल संतोबाई दुग्गा थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखई सरपंच सुमित्रा दुग्गा ने की। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कांकेर से पहुंचीं व्याख्याता शशि सिंह ने सम्मेलन के उद्देश्य को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मातृ-पालक सम्मेलन के माध्यम से स्कूली शिक्षा में हर मां-बाप को जोड़कर गुणवत्तायुक्त शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करना है। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति व मातृ-पालक की जागरूकता से ही हम शाला का समुचित विकास कर सकते हैं। मुख्य अतिथि संतोबाई दुग्गा ने कहा कि आप सभी माता -पिता की जागरूकता और विशेष सहयोग से ही स्कूल में व्यवस्था सुदृढ़ हो रही है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा सिर्फ शिक्षक का ही नहीं, अपितु हर माता-पिता की जिम्मेदारी है अतः सभी माताएं, पालकगण व शिक्षक मिलकर बच्चों का भविष्य गढ़ें। जनसहभागिता के बिना स्कूल का विकास संभव नहीं है। उन्होंने स्कूल की समुचित व्यवस्था देखकर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि यहां के पालकों व जनसमुदाय की जागरूकता के चलते ही स्कूल का विकास हो रहा है। सांसद प्रतिनिधि विजय पटेल ने कहा कि यहां के शिक्षक बच्चों की शिक्षा के प्रति समर्पित हैं। आप पालकों की सहभागिता इसी तरह निरंतर बनी रहे। कार्यक्रम को जनपद सदस्य राधा अशोक जैन,जनपद सदस्य देवलाल नरेटी,जनपद सदस्य जोहन गावड़े,सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष जगतराम दुग्गा, आयुर्वेद अधिकारी केव्ही गोपाल सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। 

खेल विधाएं आयोजित

मातृ -पालक सम्मेलन के दौरान ग्राम हल्बापारा मिचेसुखई,बड़ेपारा मिचेसुखई व वाटिनटोला से पहुंचीं सभी माताओं के लिए बिंदी लगाओ प्रतियोगिता,मटका फोड़, कुर्सी दौड़,जलेबी दौड़, रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की‌ गईं। वहीं स्कूली बच्चों व महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। प्रतियोगी सभी विजेताओं को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कांकेर की ओर से पुरस्कृत किया गया।
   इस अवसर पर खण्ड स्रोत समन्वयक दुर्गूकोंदल लतीप सोम, संकुल प्राचार्य मर्रामपानी प्रकाश गोस्वामी,संकुल समन्वयक टेकेश्वर साहू, संकुल समन्वयक सिहारी हेमलाल खरे, शिक्षक शंकरलाल सिहारे,अनिता ठाकुर,ग्राम पटेल सन्नूराम कोमरा, ग्राम प्रमुख अन्नूराम धनेलिया, बज्जूराम दुग्गा, संतोष गोयल, जेठूराम खरे, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रेमलाल खरे, सोमलाल खरे, प्रधानपाठक शिवलाल बघेल, शाला स्टाफ के शिक्षक हंसाराम राना, विजेन्द्र साहू, ज्योति साहू, प्रमिला सोम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक मुकेश बघेल ने किया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post