संजय शेंडे ब्यूरो चीफ एम एम सी :- कलेक्टर श्री एस जयवर्धन द्वारा भारत स्काउट एंड गाइड टीम के सदस्यों को कुपोषण जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक के मंचन के माध्यम से जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में जन जागरूकता लाने हेतु दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
समुदाय आधारित कुपोषण के प्रबंधन सी-सेम परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई, जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के सहयोग से मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन (सी-सेम) परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं।
जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में अति गंभीर कुपोषित के रूप में चिन्हांकित हुए बच्चों को स्थानीय स्तर पर पोषण आहार एवं नौ प्रकार की दवाईयां के माध्यम से सुपोषित करने का कार्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की देखरेख में किया जा रहा है। प्रत्येक माह में टीकाकरण सत्र के दौरान वीएचएसएनडी सत्र के माध्यम से अति गंभीर को पोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच एवं भूख जांच कर उन्हें सेवाएं प्रदान की जा रही हैैं। जिले में कुपोषण के दर को कम करने के लिए प्रशासन ने विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया है।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री योगेश भगत जिला पोषण समन्वयक श्री विनोद केवट एवं भारत स्काउट गाइड के श्री कमल जी उपस्थित रहे।
Tags
जागरूकता अभियान