मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :-11 फ़रवरी को भाजपा मंडल नरहरपुर दा्रा आज पेंशनर भवन में एकात्म मानववाद के प्ररेणता पं पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया समर्पण दिवस के अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी ने राजनीतिक के साथ-साथ समाजिक इतिहास को भी बदलने का प्रयास किया। उनकी प्रत्येक सोच समाज के उत्थान के लिए थी, उनकी सोच थी कि समाज के सबसे निर्बल व्यक्ति के साथ किसी काम की शुरुआत अगर न की जाए तो यह समाज नहीं बदलेगा। उन्होंने कहा कि आज उसी आत्म मानववाद की सोच के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सरकार में लक्ष्य अंत्योदय को लेकर जन कल्याणकारी योजना बन रही है और जन जन के कल्याण को लेकर भाजपा सरकार कार्य कर दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार कर रही संचेती ने आगे कहा की पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पूरी जीवन यात्रा सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि अपने आप में एक दर्शन है। उनके विचारों को समझने के लिए उनके दर्शन को समझना होगा और उन्हें पढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रशासन एवं विकास कार्य, पं. दीन दयाल उपाध्याय के विचार दर्शन पर आधारित है। उसके लाभ अंतिम व्यक्ति तक ले जा कर हम भी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।
इस कड़ी में महामंत्री संतोष भास्कर व धनेश कौशिक ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की हर योजना पहुंचे और समाज का हर व्यक्ति अपने आप को शासन में सम्मलित माने, ऐसी विचारधारा वाले पंडित दीन दयाल उपाध्याय को सच्ची श्रद्धांजलि, तभी होगी जब उनके विचारों को हर घर तक पहुँचे वहीं महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आशा रावटे ने कहा कि अगर पंडित दीन दयाल उपाध्याय के छाया के रूप में किसी को देखते हैं, तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। उनकी हर योजनाएं चाहे वह उज्जवला योजना हो, सुकन्या योजना हो या अन्य कोई भी योजना पंडित दीन दयाल उपाध्याय के विचारधारा से प्रेरित है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने जिस विचारधारा को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, उस विचारधारा को स्थापित करने का प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है उक्त कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण साहू नितेश मगेन्द्र मदन मोहन शर्मा मनोरमा साहू गौकरण नाग धनीराम विश्वकर्मा राजेश नाग राम प्रसाद विश्वकर्मा मंगल कोराम पार्षद भागवत शोरी जयराम मरकाम पुनीत चक्रधारी राधा किशन कौशिक भीमराज स्वर्ण आदि उपस्थित रहे।
Tags
दिवस