मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक कर्मचारी संघ की ओर से कल 16 फरवरी को भाजपा कार्यालय रायपुर में अपनी नियमितीकरण की एकसूत्रीय मांग लेकर मंत्री लखन लाल देवांगन से सौजन्य मुलाकात की गई। लखन लाल देवांगन जी छत्तीसगढ़ शासन में वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री है। पहले यह मुलाकात शिक्षा मंत्री बृज मोहन अग्रवाल के साथ प्रस्तावित थी परंतु उनकी अनुपस्थिति यह मुलाकात वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के साथ सम्पन्न हुई।
भाजपा कार्यालय रायपुर में बड़ी संख्या में स्वामी आत्मानंद के शिक्षक एवं कर्मचारी प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास तिवारी के नेतृत्व में एकत्रित हुए। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज साहू कोषाध्यक्ष राकेश कुमार साहू कार्यकारिणी सदस्य हरिकृष्ण भोगल दुर्ग संभाग अध्यक्ष अरुण मिश्रा एवम् सभी जिला अध्यक्ष के साथ ही बीजापुर बस्तर और जशपुर जैसे सुदूर क्षेत्रों से सेजेस के संविदा कर्मचारी इस मुलाकात में शामिल हुए। अध्यक्ष श्री विकास तिवारी ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते कहा कि नियमितीकरण हमारी मुख्य और एक- सूत्रीय मांग है क्योंकि हम लोग संविदा अधिनियम 2012 के अधीन कार्यरत है। हमारी भर्ती में आरक्षण रोस्टर आदि सभी नियम-कानूनों का अक्षरशः पालन किया गया है और विधान सभा चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गैरन्टी में नियमतीकरण एक प्रमुख घोषणा थी। जिसका पालन किया जाना चाहिए,हम लोग पिछले वर्षों से पूरी निष्ठा से सेवा दे रहे है। अभी नई भर्ती के लिए हमारे कई साथियों आयु सीमा समाप्त हो गई है।दूसरे संविदाकर्मियों की तरह हमे अभी तक 27 प्रतिशत वेतन वृध्दि तक का लाभ भी नही मिल पाया है। जो बेहद चिंता की बात है। सारंगढ़ के कुछ शिक्षकों को पिछले छः माह से वेतन नही मिला यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है,उन्हें जल्द से जल्द वेतन मिलना चाहिए।सेजेस संघ के अन्य पदाधिकारियों ने भी यह मांग की है कि सरकार मोदी जी गैरन्टी को पूरा करे और नियमितीकरण की प्रकिया यथाशीघ्र पूर्ण करे।
Tags
खबरें