RKK ब्यूरोचीफ दुर्गुकोंदल :- विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला आमापारा सिवनी मे अंगना मां शिक्षा कार्यक्रम के तहत पहली, दूसरी और आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों की माता की उपस्थिति में अंगना म शिक्षा का मुख्य उद्देश्य माताओ को शिक्षा से जोड़ना व घर के आंगन से ही बच्चों को शिक्षा देना था।
क्योंकि बच्चे सबसे अधिक समय अपनी माता के पास रहते हैं।क्योंकि बाल्यावस्था के समय बच्चों की सीखने की क्षमता अधिक होती है।
इसलिए अगर इसकी शुरुआत घर से ही शुरू हो तो शिक्षा की गुणवत्ता युक्त बन सकता है क्योंकि भाषा, गणित मे बच्चे बाल्यावस्था में जल्दी सीख पाते हैं। तथा माता के द्वारा पहली, दूसरी तथा आंगनबाड़ी के बच्चों को गणित और भाषा के बारे में पूछा गया।
इसी उद्देश्य से अंगना म शिक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में श्रीमती उषा उसेण्डी, सुनीता मतलामी, सुमित्रा मंडावी, धन्नो बाई मंडावी, रुपोतिन बाई, लक्ष्मी मंडावी, चैती बाई मंडावी, पुष्प लता विश्वकर्मा, तथा संस्था की प्रधान पाठक राम सुरोजिया एवं अतिथि शिक्षक विजय कुमार मतलामी उपस्थित थे।
Tags
शैक्षणिक