मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर :- विगत दिवस विकास खंड के ग्राम पंचायत कोचवाही, अमोडा व अन्य पंचायतो के अंतर्गत स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासो का निरिक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला कांकेर के निर्देशानुसार प्रगति लाने हेतु अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर वीरेंद्र जायसवाल द्वारा किया इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत सरपंच/ सचिव रोजगार सहायक, तकनीकि सहायक को प्रधानमंत्री आवास जो स्वीकृति हो चूका है उसे प्रगति लाने हेतु सक्त निर्देश दिया गया है। और यदि जिस हितग्राहीयो द्वारा आवास स्वीकृति होने व राशि जारी होने के बाद भी आवास निर्माण शुरू नहीं किया उन्हें जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने हिदायत दी गई है तथा ऐसे हितग्राहीयों पैसे का आहरण कर आवास प्रारम्भ नही किया गया है। उन्हें तीन दिवस का समय दिया गया हो आवास प्रारम्भ नही होने पर आवास को निरस्त करते हुए अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष वसुली के प्रकरण प्रस्तुत कर वसुली की कार्यवाही कि जायेगी।
Tags
प्रशासनिक