दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- शासन-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी रेत खदानों में चेन माउंटेन मशीनों के उपयोग पर रोक नहीं लग रही है । चारामा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित महानदी की खदानों में बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से रेत का उत्खनन कर खनिज संसाधनों का दोहन किया जा रहा है ।
चारामा मे रेत खनन माफिया मशीनों पर प्रतिबंध होने के बाद भी तीन-तीन चेन माउंटेन मशीन लगाकर खुलेआम रेत खदानों में लूट मचा रहे हैं । रेत के इस अवैध करोबार में करोड़ों का खेल हो रहा है । वहीं रेत खदानों में सीमा क्षेत्र को लेकर भी विवाद उतपन्न हो रहा है । जिसे लेकर चारामा के एसडीएम राकेश गोलछा से शिकायत की गई है । बता दें कि रेत खनन के काले कारोबार में रेत माफियाओं को क्षेत्र के सफेदपोशों का भी भरपूर संरक्षण लंबे समय मिलता रहा है । अब देखना है इस खबर के बाद इन प्रतिबंधित चेन माउंटेन मशीनों पर किस तरह की कार्यवाही की जाती है या फिर इस बार भी पहले की ही तरह खानापूर्ति की कार्यवाही करते हुए प्रशासन अपनी पीठ थपथपाता है । ये तो खनिज विभाग की कार्यवाही के बाद ही पता चल पाएगा ।
Tags
KANKER बड़ी खबर