दीपक पुड़ो संपादक छत्तीसगढ़ समाचार TV- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 10 फरवरी को किया जाएगा, जिसके अंतर्गत जिले में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शासकीय विद्यालयों, शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालयों, मदरसों, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, महाविद्यालयों, तकनीकी शिक्षण संस्थानों में 01 से 19 वर्षीय बच्चे, किशोर, किशोरियों कुल 02 लाख 97 हजार 211 को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजॉल 400 एमजी का सेवन कराया जायेगा। 15 फरवरी को मॉपअप दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छूटे हुए बच्चों को दवा का सेवन कराया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिवाश खरे ने जानकारी दी कि 01 से 02 वर्ष के बच्चों को आधी गोली का चूरा पीस करके पानी के साथ तथा 02 से 05 वर्ष के बच्चों को 01 गोली चूरा पीस करके आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलाई जाएगी। 05 से 19 वर्ष के बच्चों को 01 गोली चबाकर प्रभारी नोडल शिक्षक के द्वारा शासकीय विद्यालयों, शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालयों, मदरसों, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, महाविद्यालयों, तकनीकी शिक्षण संस्थानों में खिलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि एल्बेंडाजोल गोली 400एमजी कृमि नियंत्रण का सबसे आसान उपाय है जिसके सेवन से बच्चों, किशोर, किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर, एनीमिया की रोकथाम, बौद्धिक विकास तथा शाला में उपस्थिति में सुधार होती है। जिले के समस्त विकासखंड में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशन में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिवाश खरे के द्वारा प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया।
Tags
स्वास्थ्य