RKK दुर्गूकोंदल :- छत्तीसगढ़ के ऊर्जावान माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सरकार ने अपना पहला बजट किया पेश जिसमें वित्तीय वर्ष 2024 -25 ने अपना पहला बजट में ही छत्तीसगढ़ की जनता के लिए खोला खुशियों का पेटारा वित्त मंत्री चौधरी जी ने कहा कि GYAN के माध्यम से गरीब, युवा, अन्नदाता औरनारियों का विकास होगा सरकार ने पिछली सरकार के अपेक्षा GDP को 5 सालों के अंदर दोगुना करने का लक्ष्य रखा है जिसमें बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार,पर्यटन, धार्मिक स्थलों, क़ृषि कारोबार को विशेष ध्यान में रखा गया है साथ ही कोई नया टैक्स नहीं लगाया जा रहा है बजट में किसानो के लिए खुशखबरी है जिसमें 33% बढ़ोतरी किया गया है सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 400 यूनिट तक बिजली बिल हॉफ रहेगा और छत्तीसगढ़ में फ्री राशन योजना को आगे बढ़ाया गया है साथ ही प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागु किया जायेगा जिससे शिक्षा नीति मजबूत होगी|
युवाओ के लिए सरकार ने रोजगार, शिक्षा एवं स्वरोजगार के द्वार खोले है इसके अलावा कला, साहित्य और खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान देने और प्रोत्साहित करने के लिए विशेष बजट का प्रावधान किया गया है| भूमिहीन कृषि मजदूरों केसहायता के लिए दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना की शुरुआत किया जायेगा असंगठित श्रमिकों, सफाई कर्मकार, ठेका मजदूरों, घरेलु कामकाज महिलाओके लिए अटल श्रम योजना शुरू किया जायेगा जिससे क्षेत्र में खुशियों का लहर दौड़ रहा है जिससे क्षेत्रवासी काफी ख़ुशी जाहिर कर रहे है| भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी जी ने बजट का स्वगात करतें हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के लोगों का रखा ध्यान और इससे छत्तीसगढ़वासी होंगे लाभान्वित साथी ही सांसद प्रतिनिधि विजय पटेल, जनपद अध्यक्ष संतो दुग्गा, भाजयुमो सह प्रशिक्षण प्रमुख देवेंद्र टेकाम, शकुंतला नरेटी, भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भाजपा मंडल महामंत्री जनक आरदे, फूलसिंह मंडावी, भाजयुमो मंडल महामंत्री विकास राजु नायक, प्रवीण ठाकुर, भाजयुमो प्रशिक्षण प्रमुख राहुल राय खुशियाँ मनाते हुए बजट का स्वागत किया |
Tags
राजनीति