दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- अंचल के प्रसिद्ध युवा कवि एवं शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा, जिला - उ.ब.कांकेर ( छ.ग. ) के वर्ष - 2022-23 बैच के एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर लिकेश कुमार ने वर्ष -2022-23 में शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही पुरस्कार व सम्मान प्राप्त करने के क्षेत्र में भी ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की है ।
👉( 1 ) एनसीसी सी प्रमाण पत्र परीक्षा में 93% अंको के साथ बस्तर संभाग में किया टाॅप।
उन्होने शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा में एनसीसी के सर्वोच्च रैंक सीनियर अंडर ऑफिसर के पद का निर्वहन करते हुए वर्ष -2022-23 के एनसीसी सी प्रमाण पत्र की परीक्षा में 500 पूर्णांक में 465 प्राप्तांक हासिल करके 93% अंको के साथ बस्तर संभाग में टॉप किया है । जिससे शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा एवं आठवीं छत्तीसगढ़ स्वतंत्र कंपनी एनसीसी कांकेर का नाम समूचे बस्तर संभाग में रोशन हुआ है । एनसीसी सी प्रमाण पत्र परीक्षा में 93% अंको के साथ बस्तर संभाग में टाॅप करने वाले वे महाविद्यालय चारामा के प्रथम एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर है ।
👉( 2 ) " शिक्षा मंत्री पुरस्कार " से पुरस्कृत किये गए।
उन्हे उत्कृष्ट सामाजिक सेवाएं देने एवं शिक्षा आदि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए वर्ष -2023 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा *" शिक्षा मंत्री पुरस्कार "* से पुरस्कृत किया जा चुका है । शिक्षा मंत्री पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने वाले वे महाविद्यालय चारामा के प्रथम एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर है।
👉( 3 ) आईटीआई की परीक्षा में 83% अंक प्राप्त किए।
उन्होने वर्ष -2022-23 में शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा में एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर पद के दायित्वों का निर्वहन करते हुए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चारामा में कोपा ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। आईटीआई की परीक्षा में उन्होंने कोपा ट्रेड में 200 पूर्णांक में 167 प्राप्तांक प्राप्त करके 83.5% सर्वोच्च अंक प्राप्त किए ।
👉2022-23 को बताया संघर्षपूर्ण वर्ष
उन्होंने वर्ष -2022-23 को अपने लिए बड़ा संघर्ष पूर्ण वर्ष बताया और कहा है कि वर्ष -2022-23 भले ही उसके लिए संघर्ष पूर्ण वर्ष रहा लेकिन इन्हीं वर्षों में उन्होंने 3 बड़ी सफलता हासिल की । सभी को सन्देश देते हुए उन्होने कहा है कि संघर्ष करते रहिए क्योंकि संघर्ष से ही व्यक्ति आगे बढ़ता है ।
Tags
सफलता की कहानी