दंतेवाड़ा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का हुआ आयोजन,50 हाईस्कूल एवं 31 हायर सेकंडरी स्कूलों के 324 बच्चों ने लिया उत्साहपूर्वक हिस्सा......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

संतोष मरकाम बस्तर संभाग:- दंतेवाड़ा- आज दंतेवाड़ा जिले में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन इंदौर स्टेडियम दंतेवाड़ा में आयोजित हुआ। ज्ञात हो कि देश के महान वैज्ञानिक डॉ सीवी रमन के जन्मदिवस के अवसर पर हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इस दिवस पर जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों को प्रोत्साहित होने के साथ ही उनके वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलता है। वहीं उन्हें इस दिशा में नये आविष्कार और शोध करने की प्रेरणा मिलती है। इस क्रम में इंडोर स्टेडियम दंतेवाड़ा में जिला प्रशासन एवं आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड किरन्दुल के सहयोग से आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
प्रतियोगिता के आयोजन पर नगर पालिका अध्यक्ष दंतेवाड़ा श्रीमती पायल गुप्ता ने स्कूली बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के तकनीक पर आधारित उत्कृष्ट मॉडल प्रदर्शनी के आयोजन से एक-दूसरे के मध्य सीखने-समझने का अवसर प्राप्त होने के साथ-साथ नवीनतम सोच को बढ़ावा मिलता है। इसके लिए स्कूली छात्र-छात्राएं अपने आसपास के परिवेश तथा प्राकृतिक बदलाव के बारे में भी जानने का प्रयास करें और जिस विषय के बारे में रूचि हो उसके संबंध में कुछ अच्छा करने की कोशिश करें।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधिगण सहित अन्य अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के द्वारा प्रदर्शित विभिन्न मॉडल और प्रादर्शों का तन्मयता के साथ अवलोकन किया तथा जानकारी ली। इस अवसर पर जिले के 50 हाईस्कूल एवं 31 हायर सेकंडरी स्कूलों के 324 से अधिक छात्र-छात्राओं ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी तकनीक पर विभिन्न मॉडल तथा प्रादर्श प्रदर्शित किया था। जिसके तहत मॉडल प्रदर्शनी स्वास्थ्य, जीवन पर्यावरण के लिए जीवन शैली, कृषि, संचार और परिवहन तथा कंप्यूटेशनल सोच पर आधारित मॉडल इत्यादि का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया गया।इस जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में हायर सेकेंडरी स्कुल बालुद के बच्चों ने प्रथम स्थान, शासकीय हाई सेकेण्डरी स्कुल गीदम के बच्चों ने द्वितीय स्थान तथा शासकीय हाई सेकेण्डरी स्कुल जावंगा के बच्चों ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार हाई स्कूल वर्ग में दंतेवाड़ा को प्रथम, पो.के. मेण्डोली दंतेवाड़ा को द्वितीय स्थान तथा हाई स्कूल गदापाल को तृतीय स्थान मिला। इस दौरान विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर इन बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। वहीं अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्री रामूराम नेताम, जनपद उपाध्यक्ष दंतेवाड़ा श्री जयदयाल नागेश, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजकुमार कठौते, डीएमसी श्री श्यामलाल सोरी, सहायक संचालक श्रीमती आलिया ठाकुर, मीडिया प्रतिनिधियों सहित अन्य अधिकारी और आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड किरन्दुल के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में जिले के स्कूली शिक्षक-शिक्षिकायें तथा छात्र-छात्रायें और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post