दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- चारामा के चर्चित भिरौद रेत खदान में एक बार फिर से चेन माउंटेन मशीन लगाकर धड़ल्ले से रेत की खुदाई शुरु कर दी गई हैं । वैसे इस खदान में मशीनों से रेत की खुदाई किया जाना कोई नई बात नही है । बल्कि कई कई वर्षों से यहां खनिज विभाग,रेत ठेकेदार एवं स्थानीय प्रशासन व नेताओं की मिलीभगत से महानदी को लुटते हुए देखा जा रहा है ।
भिरौद की रेत खदान की चर्चा समूचे देश भर में की जाती है । क्योकिं यहां की रेत गोल्डन सेंड के नाम से देश भर में मशहूर है । यहां की रेत खदान में ठेकेदारी के लिए लोग टूट पड़ते हैं । फिलहाल अभी 5 दिनों पहले ही भिरौद रेत खदान में मशीनों को लेकर ग्रामीणों में आपसी विवाद गहराने के कारण खनिज विभाग को खुदाई में लगे मशीनों पर कार्यवाही करनी पड़ी थी । लेकिन अब मामले को ठंडे बस्ते में जाते देख भिरौद खदान के ठेकेदार के द्वारा फिर से मशीन लगाकर धड़ल्ले से रेत की खुदाई शुरु कर दी गई है । सूत्रों से खबर मिल रही है कि चारामा की भिरौद सहित किसी भी खदान में मशीन लगाकर खुदाई करने की अनुमति नही है । जिसके बाद भी रेत माफियाओं को शासन प्रशासन का कोई डर भय नही है । जिसके चलते अब ग्रामीणों द्वारा इस रेत खदान के खेल में स्थानीय प्रशासन,क्षेत्रिय नेताओं,खनिज विभाग एवं रेत ठेकेदार की आपसी मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है ।
Tags
बड़ी खबर