दिनेश साहू चारामा की रिपोर्ट- अयोध्या धाम में भगवान श्री राम जी की नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमा स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत प्रथम बार कांकेर नगर में विश्व शांति,सद्भाव,मैत्री,एकता व भाईचारा का अलख जगाने 5 फरवरी से 13 फरवरी तक श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसमे प्रसिद्ध कथा वाचक मानस मर्मज्ञ परम पूज्य पंडित श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज के मुखारविंद से धर्म प्रेमियों को श्रीराम कथा का रसपान कराया जाएगा जिसमे प्रथम दिवस प्रभु श्री राम जी के नाम पर भव्य कलश व शोभायात्रा दोपहर 1 बजे नगर के शिव मंदिर उपर नीचे सड़क से शुरु होकर कार्यक्रम स्थल मिनी स्टेडियम बस स्टैंड तक निकाली जाएगी और कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा जिसमे शिव पार्वती विवाह प्रसंग,श्रीराम जन्मोत्सव प्रसंग,बाल लीला एवं अहिल्या उद्धार प्रसंग,श्रीराम सीता विवाह एवं परशुराम संवाद प्रसंग,श्रीराम वनवास एवं केंवट प्रसंग,भरत चरित्र एवं शबरी प्रसंग,श्री सुंदर काण्ड प्रसंग व कथा के अंतिम दिवस पर श्रीराम राजतिलक पुर्णाहूति तथा भंडारा का आयोजन किया जाएगा कथा का आयोजन 5 फरवरी से किया जाना है इस दौरान 4 फरवरी को चारामा के कोरर चौक पर श्री राम जी के भक्तों के द्वारा कथा वाचक पंडित श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी का आत्मीय स्वागत किया जाएगा ।
Tags
धार्मिक