विश्वप्रकाश कुर्रे मस्तूरी:- दिनांक 31/01/2023 को ग्राम जोधरा निवासी विसम्भर केंवट पिता हरिशंकर केंवट का तालाब में डूबने से मृत्यु हो गया था जिसका पी.एम. रिपोर्ट सी.एस.सी. मस्तूरी में डॉक्टर अनिल मधुकर द्वारा किया गया था जिसका थाना पचपेडी में मर्ग क.-7/2023 दर्ज है। पी.एम. रिपोर्ट अभी तक थाना पचपेड़ी नहीं पहुंचा है और न ही प्रार्थीगण को प्राप्त हुआ है जिस संबंध में मृतक के पिता द्वारा खण्ड चिकित्सा अधिकारी मस्तूरी को लिखित में पी.एम. रिपार्ट प्राप्त करने हेतु आवेदन दिया गया था लेकिन अभी तक नहीं दिया गया है।
डॉ अनिल मधुकर से जब संपर्क किया गया तो उसके द्वारा बोला गया कि 20,000/-रूपये दोगे तब मैं पी.एम. रिपोर्ट तैयार करके भेजूंगा नहीं तो नहीं भेजूंगा और बहसबाजी करोगे तो पी.एम को बिगाड़ कर भेज दूंगा जिस पर शासन द्वारा मिलने वाली सहायता राशि नहीं मिल पायेगा।
डॉ. अनिल मधुकर का उक्त कृत्य गंभीर प्रकृति का है इसके कारण पी.एम. रिपोर्ट के अभाव में पीड़ित परिवार को शासन द्वारा प्राकृतिक आपदा के तहत मिलने वाली सहायता राशि प्राप्त नहीं हो पा रहा है।
मृतक विसम्भर मदत केवट पिता हरिशंकर केंवट का पी.एम. रिर्पोट मस्तूरी से दिलाते हुए डॉ. अनिल मधुकर के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग कर रहे है।
Tags
बड़ी खबर