दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस बार बसंत पंचमी का त्योहार पुरे देश भर में बड़े ही उत्साह के साथ बुधवार १४ फरवरी को मनाया जा रहा है । ये पर्व शिक्षा की देवी मां सरस्वती को समर्पित है।
इस दिन माता सरस्वती की विधिवत पूजा करने से व्यक्ति की बुद्धि तीव्र होती है। ज्योतिषियों की मानें तो इस बार बसंत पंचमी बहुत ही खास रहने वाली है । इस साल बसंत पंचमी पर एक नहीं तीन शुभ बनने जा रहे हैं।
बसंत पंचमी पर शुभ योग-
रवि योग-
इस साल बसंत पंचमी की शुरुआत रवि योग से होने जा रही है। इस दिन रवि योग सुबह १० बजकर ४३ मिनट से लेकर १५ फरवरी को सुबह ७ बजे तक रहेगा।
रेवती नक्षत्र-
साथ ही इस बार बसंत पंचमी रेवती नक्षत्र में मनाई जाएगी जो कि बहुत खास माना जा रहा है। रेवती नक्षत्र १३ फरवरी को दोपहर १२ बजकर ३५ मिनट से शुरू होगा और समापन १४ फरवरी को सुबह १० बजकर ४३ मिनट पर होगा।
अश्विनी नक्षत्र-
इस दिन अश्विनी नक्षत्र सुबह १० बजकर ४३ मिनट से शुरू होगा और समापन १५ फरवरी को सुबह ०९ बजकर २६ मिनट पर होगा।
माँ सरस्वती सबका मङ्गल करें।
Tags
पर्व