अब तक 2016 महिलाओं ने जमा किया महतारी वंदन फार्म.......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

रोहित वर्मा खरोरा :- राज्य सरकार प्रदेश में महिला सशक्तिकरण हेतु पूरे राज्य में महतारी बंदन योजना 01 मार्च 2024 से लागू कर रही है, जिसके तहत सरकार विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1,000/- सीधे उनके खाते में देगी महतारी वंदन योजना का फार्म ग्राम पंचायतों, आंगनबाड़ी, नगर निगम्, नगरपालिका और नगर पंचायत कार्यालय में दिनांक 05 फरवरी से भरा जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 20 फरवरी है। नगर पंचायत खरोरा में भी महतारी बंदन योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। नगर पंचायत खरोरा द्वारा कार्यालय परिसर में ही शिविर लगाकर आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के सहयोग से पंजीयन फार्म भरवाया जा रहा है। अब तक कुल 2016 महिलाओं द्वारा अपना आवेदन प्रस्तुत किया गया है। गौरतलब हो कि सरकार 08 मार्च 2024 अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महतारी बंदन योजना की प्रथम किस्त महिलाओं के खाते में हस्तांतरित करने वाली है। योजना का समय-सीमा में क्रियान्वयन हेतु सरकार द्वारा संलग्न विभागों को आवश्यक निर्देश दिये गये है। नगर पंचायत खरोरा महतारी वंदन योजना के तहत प्राप्त समस्त फार्मों का ऑनलाईन एन्ट्री का कार्य पूर्ण कर लिया है, जिस हेतु नगर पंचायत द्वारा कार्यालय भवन में 10 कम्प्यूटर सेट ऑपरेटरों के साथ कार्य में लगाए गये है. जिनके द्वारा प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों को उसी दिन ऑनलाईन एन्ट्री किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post