दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- चारामा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में कानापोड़ के पास शनिवार को दोपहर जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही दुबे ट्रेव्लस की तेज रफ्तार यात्री बस ने स्कूटी सवार महिलाओं को जोरदार टक्कर मारी है । घटना में स्कूटी पर सवार दोनो महिलाओं को गंभीर चोंटें आई है । वहीं बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है । जिन्हे हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की मदद से उपचार के लिए चारामा के रानी दुर्गावती सरकारी अस्पताल लाया गया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं कांकेर के ग्राम कोकपुर की रहने वाली है ।
दोनों अपनी स्कूटी में सवार होकर कानापोड़ में लगे शिविर में महतारी वंदन योजना के लिए फार्म भरने आ रही थी । जहां कानापोड़ के पास पीछे से बेहद तेज गति से आ रही यात्री बस ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी । जिसके कारण दोनों महिलाओं को गंभीर चोटे आई हैं । घायलों का प्राथमिक उपचार चारामा के रानीदुर्गावती अस्पताल में करने के बाद डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल रिफर कर दिया । जिन्हे ले जाते समय कुरूद के आसपास एक महिला रेवती नेताम पति स्व संतोष नेताम उम्र 46 वर्ष निवासी कोकपुर की गंभीर चोट के कारण रास्ते में ही मौत हो गई है । वही दुसरी महिला हीरा सिन्हा पति प्रदीप सिन्हा उम्र 27 वर्ष निवासी कोकपुर को अस्पताल पहुँचा कर इलाज शुरु कर दिया गया है और उनकी 2 वर्षीय बच्ची की स्थिति ठीक बताई जा रही है ।
Tags
सड़क हादसा