14 फ़रवरी को बसंत पंचमी व मातृ पितृ पूजन दिवस के अवसर पर एक दिवसीय मानस गान सम्मेलन का आयोजन, छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त रामायण मण्डली होंगे शामिल........छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू की रिपोर्ट नरहरपुर - 14 फरवरी 2024 को नरहरपुर विकासखंड के ग्राम बिरनपुर में बसंत पंचमी एवम मातृ पितृ पूजन दिवस के पावन अवसर पर शाला विकास समिति एवम समस्त ग्राम वासियों के सयुंक्त सहयोग से एक दिवसीय मानस गान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम 
प्रातः 9,00 बजे मां सरस्वती की पूजन के पश्चात 10,00 बजे से मानस गान प्रारंभ होगा। दोपहर 1,00 बजे मातृ पितृ पूजन का कार्यक्रम संपन्न होगा।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के सुविख्यात मानस मंडलियों के द्वारा प्रस्तुति दी जावेगी । जिसमे गुरुगीता मानस मंडली इमलीपारा नरहरपुर, रघुवंशम मानस परिवार साल्हेटोला दुधावा, जय बजरंग मानस परिवार डूमरपानी, माधुरी महिला मानस परिवार नाहरगांव गरियाबंद, समर्पण मानस परिवार बकली धमतरी, गौरी महिला मानस परिवार रेंगाकठेरा बालोद, सत्यम शिवम सुंदरम मानस परिवार भरदाकला बालोद शामिल होगी। 👉 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहन मंडावी जी सांसद , लोक सभा कांकेर होंगे,अध्यक्षता राधिका तारम सरपंच ग्राम पंचायत बीरनपुर करेंगे, विशेष अतिथि प्रेम सिंह शोरी ग्राम पटेल, मुकेश संचेती सांसद प्रतिनिधि, मीना मरकाम सरपंच डूमरपानी, उमेद मांडवी सरपंच बागडोंगरी, आनंद मरकाम सरपंच मूढ़धोवा, सियाराम मंडावी पूर्व सरपंच मर्रामपानी, आसाराम जुर्री संरक्षक तुलसी मानस प्रतिष्ठान नरहरपुर, चैतू राम जुर्री अध्यक्ष तुलसी मानस प्रतिष्ठान नरहर, कोदूराम मरकाम ग्राम प्रमुख , वीदेराम , रामाधीन नेताम, सखाराम शोरी , शिवराम मरकाम ,महाराज जी राम जैन, नारायण सिंह, देवानंद मंडावी, वाय पी रणबाकल, एस आर साहू के के कोड़पी ,समस्त स्टाफ प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाई स्कूल बिरनपुर समस्त वार्ड पंच ग्राम पंचायत बिरनपुर एवं शाला समिति की समस्त सदस्य होंगे । कार्यक्रम का संचालन चंद्रहास सिन्हा शिक्षक नरहरपुर द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला समिति के सदस्य, युवा साथी , एवम समस्त ग्राम वासी लगे हुए है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post