संतोष मरकाम विश्रामपुरी :- स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय विश्रामपुरी में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम प्राचार्य महोदय एवं शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी अत्यंत आनंद और हर्षोल्लास के साथ भाग लेते हुए विद्यार्थी जीवन के अनमोल पलों को स्मरण किए।
विद्यार्थियों ने अपने जीवन के अनुभवों को शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के समक्ष रखे उन्होंने कहा जीवन मे कभी न कभी ऐसा समय आता है जब हम अपनों से या अपनी संस्था से किसी सदस्य या समूह को छोड़कर अन्य संस्था में जाने की जरूरत पड़ती है ऐसे में मन में बहुत ही असमंजस रहता है। इन अंतिम क्षणों में क्या कहा जाए अपनी भावनाओं को कैसे व्यक्त किया जाए, रूदन एवम् विरह की अवस्था चरम सीमा पर होती है। शब्दों से कहना बहुत ही भावुकता का विषय है। विद्यार्थियों ने कहा कि हम अत्यंत भाव विभोर महसूस कर रहे हैं।प्यारे प्यारे कनिष्ठ साथियों से अलगाव की दशा मन को छू जाती है हम भावनाओं और शब्दों से बयां नहीं कर सकते। विद्यार्थियों ने आगे कहा कि इस बेहतरीन पल को एवं शिक्षकों से मिला अमूल्य प्रेम को सदैव जीवन पर्यंत स्मरण करेंगे तथा सम्पूर्ण विद्यार्थी जीवन में शिक्षकों के द्वारा बताए गए मार्ग के आधार पर भविष्य का निर्माण करेंगे। इस अवसर पर कनिष्क विद्यार्थियों के द्वारा वरिष्ठ विद्यार्थियों को अमूल्य उपहार प्रदान किया गया ।
अन्त में प्राचार्य महोदय ने शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की विद्यार्थी जीवन अनमोल है। विद्यार्थी जीवन सीखने का बेहतरीन पल है इसे आनंद के साथ जीना चाहिए और हर विद्यार्थी को भविष्य के निर्माण के साथ साथ चरित्र का भी निर्माण करना चाहिए ।इतना कहकर प्राचार्य महोदय ने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।
Tags
शैक्षणिक