रोहित वर्मा खरोरा :- सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा द्वादश (बारहवीं) में अध्ययनरत भैया / बहनों का आशीर्वाद व सम्मान समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेतन प्रसाद द्विवेदी (सेवानिवृत आचार्य), विशिष्ट अतिथि लोमश देवांगन (पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष) कु. खुशबू वर्मा (पूर्व छात्र पोस्ट मास्टर देवरतिल्दा) व अध्यक्ष अश्वनी पाटकर (प्राचार्य ) रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती ऊँ व भारत माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का परिचय व स्वागत कराया गया। इसके पश्चात द्वादश में अध्ययनरत भैया- बहनों ने सरस्वती में अपने अध्ययन शिक्षा व संस्कार कार्यक्रमों के माध्यम से अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को एक - एक कर बतलाया। अपने अनुभव व्यक्त करते समय कई भैया- बहन भावुक हो पड़े। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनुष्य के जीवन का सबसे स्वर्णिम पल विद्यार्थी जीवन होता है, यही जीवन से आगे भविष्य का मार्ग प्रशस्त होता है। विशिष्ट अतिथि ने भैया , बहनों को आशीर्वाद देते हुए कहा की बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि एक समय में केवल एक लक्ष्य लेकर चलें इससे सफलता अवश्य मिलेगी। वही कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य पाटकर जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम आशा करते हैं कि सभी भैया बहन जीवन में नित नवीन सफलता प्राप्त करते रहे तथा शिशु मंदिर के शिक्षा संस्कार के द्वारा सभ्य समाज व राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एकादश (11वीं) के भैया / बहन का एवं डोमार साहू (आचार्य) व श्रीमती रंजीता गुप्ता (आचार्या) का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन बहन डॉली धीवर एवं काजल वर्मा ने किया। परीक्षा प्रमुख भारत वर्मा ने सभी भैया/बहनों को प्रवेश पत्र वितरण करते हुए शुभकामानाएं प्रेषित किए। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के आचार्य / दीदी उपस्थित रहे।
Tags
शैक्षणिक