रोहित वर्मा खरोरा :- भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में आज क्लास बारहवीं के छात्रों को विदाई विद्यालय परिवार द्वारा दी गई।अपने अमूल्य चार वर्ष अध्ययन के पश्चात जब उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की बारी आई अपने संस्मरण सुनाते छात्र छात्राएं भावुक हो गए।छात्रों ने कहा कि यहाँ का अनुशासन, समय प्रबंधन व उत्कृष्ट अध्यापन सदैव हमें स्मरण रहेगा, हमें हमारे मंजिल तक पहुँचने में उत्प्रेरक का कार्य करेगा।अरीबा अली ने विद्यालय के यादगार पलों को जीवंत उदाहरण पेश किया।अंजली धृतलहरे ने स्काउट गाइड के एडवेंचर कैम्प की विशेषताओं का बखान किया।मुस्कान ने मस्ती भरे ऐ टी एम का जिक्र किया।संजना यादव ने असफलता को सफलता में कैसे परिवर्तित करना है, गुरुजनों से सीखा, भूमिका देवांगन ने कहा कि हमारे सभी शिक्षक का व्यवहार माता पिता के रूप में रहा हमेशा हमें राह दिखाते रहे।रेणुका ग्रुप ने गीत प्रस्तुत किया।खुशबू धीवर ने गीत सारे तीरथ धाम आपके चरणों में गीत प्रस्तुत कर भावुक हो गई।
प्राचार्य रजनी मिंज ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि विद्यालय में जो अच्छा लगा लेकर जाना है, जो अच्छा नहीं लगा उसे त्याग कर जाएं।प्रश्न पत्र ध्यान से पढ़कर सभी प्रश्नों के उत्तर लिखना है।उपप्राचार्य हरीश देवांगन ने विदाई की बेला में कहा कि इस विद्यालय में हमेशा समय प्रबन्धन ,अनुशासन व उत्कृष्ट शिक्षा मिलती है।हमें केवल पढ़ना ही नहीं अपितु उसे स्मरण रखना भी आवश्यक है,उनका दुहराव भी जरूरी है। शाहिना परवीन डोमार यादव व्याख्याता रीता रानी वर्मा ,सुनीता सिंह, श्वेता शर्मा ने भी इस विदाई समारोह में अपने विचार व्यक्त किए।
Tags
शैक्षणिक