दिनेश साहू चारामा :- चारामा विकासखंड के 11 गांव के ग्रामीणों ने शराब बंदी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। यहाँ के ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश की दोनो ही सरकारों ने शराब बंदी को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है जिसके कारण बहुत से युवा एवं बुजुर्ग शराब पीने के आदी हो चुके हैं और दिन ब दिन उनकी सेहत व आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है । कई लोग नशे में बड़े बड़े अपराध कर रहे हैं । नशे में कई बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो रही है । और लोगों को जान गंवानी पड़ रही है । इन्ही सभी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने गांव स्तर पर बैठक कर डोड़कावाही,नवीन अरौद,अरौद,कुर्रुभाट,टंहकापार,शाहवाड़ा,पलेवा,रानीडोंगरी,कोटेला,भैंसाकट्टा एवं बांड़ाटोला सहित कुल 11 गांवों में शराबबंदी करने का निर्णय लिया है । जिसके तहत इन 11 गांवों के सर्किल क्षेत्र में शराब बनाने,बेचने व शराब पीने पर पूरी तरह से पाबंदी की कर दी गई है । इन स्थानों पर शराब बनाने,बेचने व शराब सेवन कर हंगामा करने वालों पर गांव स्तर पर कार्यवाही करने भी निर्णय लिया गया है ।
Tags
शराबबंदी