दिनेश साहू चारामा :- चारामा के रेत खदानों में बाहरी रेत माफियाओं की दबंगाई चल रही है । पता नही रेत के इस लूट खसूट में इन्हें कौन संरक्षण दे रहा है । जो कि प्रशासन भी इन पर कार्यवाही करने के नाम पर हाथ बाँध ले रही है । चारामा विकासखंड के भिरौद एवं माहुद में स्वीकृत रेत खदान में जुटे लोग पर्यावरण एवं खनिज अधिनियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं । इन खदानों में प्रशासन के नाक के नीचे रेत उत्खनन के काम नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है । रेत खदानों में चल रहे इन नियम विरुद्ध अवैध गतिविधियों को लेकर इस लूट खसूट में लगे लोग तो बेहद खुश हैं । वहीं नगर के लोग स्थानीय नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों से खासे नाराज दिखाई पड़ रहे हैं । और अब हवाले से खबर मिल रही है कि यहां के लोग अब इन खदानों में रेत के ठेकेदार,खनिज विभाग,स्थानीय नेताओं व प्रशासन के उपर संगठित होकर महानदी से रेत लूटने के आरोप भी लगा रहे हैं ।खनिज और पर्यावरण अधिनियमों को ध्यान में रखते हुए खदानों में चल रही प्रतिबंधित मशीनों पर रोक लगाने और रात के समय खदान बंद रखने के लिए गुरुवार देर रात में भी नगर के कुछ जागरूक लोगों के द्वारा प्रशासन से मिन्नतें करने के बाद भी जब जिम्मेदार अधिकारियों ने उनकी एक नही सुनी और शिकायतों पर भी गौर नही किया । तब मजबूरन नगरवासियों को खदान से आ रही गाड़ियों को सड़क पर रोककर प्रदर्शन करना पड़ा । जिसके बाद भी उक्त विवादित खदानों पर प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई । जिसके बाद अब नगर वासियों ने कार्यवाही के लिए सीधे प्रदेश के मुखिया जिनके पास खनिज विभाग को संरक्षित करने की अहम जिम्मेदारी है उन्हें ही पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराते हुए इस पर ठोस कार्यवाही करवाने का मन बना चुके हैं ।
Tags
बड़ी खबर