रेत माफियाओं को किनका संरक्षण,चारामा में संगठित लूट का शिकार हो रही हैं महा-नदीयाँ,प्रशासन के नाक के नीचे से रेत खदानों में रात भर धड़ल्ले से हो रहा है खनन,आक्रोशित नगर वासियों ने गुरुवार रात 10 बजे रोकी हाईवा फिर भी खदान में कोई कार्यवाही नहीं.......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

दिनेश साहू चारामा :- चारामा के रेत खदानों में बाहरी रेत माफियाओं की दबंगाई चल रही है । पता नही रेत के इस लूट खसूट में इन्हें कौन संरक्षण दे रहा है । जो कि प्रशासन भी इन पर कार्यवाही करने के नाम पर हाथ बाँध ले रही है । चारामा विकासखंड के भिरौद एवं माहुद में स्वीकृत रेत खदान में जुटे लोग पर्यावरण एवं खनिज अधिनियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं । इन खदानों में प्रशासन के नाक के नीचे रेत उत्खनन के काम नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है । रेत खदानों में चल रहे इन नियम विरुद्ध अवैध गतिविधियों को लेकर इस लूट खसूट में लगे लोग तो बेहद खुश हैं । वहीं नगर के लोग स्थानीय नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों से खासे नाराज दिखाई पड़ रहे हैं । और अब हवाले से खबर मिल रही है कि यहां के लोग अब इन खदानों में रेत के ठेकेदार,खनिज विभाग,स्थानीय नेताओं व प्रशासन के उपर संगठित होकर महानदी से रेत लूटने के आरोप भी लगा रहे हैं ।खनिज और पर्यावरण अधिनियमों को ध्यान में रखते हुए खदानों में चल रही प्रतिबंधित मशीनों पर रोक लगाने और रात के समय खदान बंद रखने के लिए गुरुवार देर रात में भी नगर के कुछ जागरूक लोगों के द्वारा प्रशासन से मिन्नतें करने के बाद भी जब जिम्मेदार अधिकारियों ने उनकी एक नही सुनी और शिकायतों पर भी गौर नही किया । तब मजबूरन नगरवासियों को खदान से आ रही गाड़ियों को सड़क पर रोककर प्रदर्शन करना पड़ा । जिसके बाद भी उक्त विवादित खदानों पर प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई । जिसके बाद अब नगर वासियों ने कार्यवाही के लिए सीधे प्रदेश के मुखिया जिनके पास खनिज विभाग को संरक्षित करने की अहम जिम्मेदारी है उन्हें ही पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराते हुए इस पर ठोस कार्यवाही करवाने का मन बना चुके हैं ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post