RKK दुर्गकोंदल :- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में विभाग के अधीनस्थ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी और केश कार्यकर्ताओं की कुछ मूलभूत सुविधाओं से संबंधित मांग केंद्र और राज्य सरकार से है कुछ मांगे केंद्र संचालन में आवश्यक सुविधाओं से संबंधित मांग पत्र संलग्न संयुक्त मंच की ओर से किया गया है 10 सूत्रीय मांग को लेकर 16 फरवरी को जिला मुख्यालय में संयुक्त मंच के प्रांतीय निर्णय अनुसार केंद्र और राज्य सरकार को मांगों पर ध्यान आकर्षण करने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी और केस कार्यकर्ता सहायिका सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन एवं देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे इस संबंध में छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ इकाई दुर्गुकोंडल के अध्यक्ष रीता वस्त्रकार सचिव खिलेश्वरी कोषाध्यक्ष दुर्गा मंडावी एवं अन्य पदाधिकारीयों ने आज दुर्गुकोंडल महिला बाल विकास अधिकारी को 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा कर ध्यान दिलाया गया है जिसमें ब्लॉक के आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकर्ता समस्त अवकाश पर रहेंगे और जिला मुख्यालय कांकेर में सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे।
Tags
प्रदर्शन