संतोष मरकाम दंतेवाड़ा :- दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत ‘‘लोन वर्राटू‘’ से प्रभावित होकर एक महिला माओवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया है। नक्सलियों की कटेकल्याण एरिया कमेटी में पुसगुन्ना पंचायत केएएमएस अध्यक्ष गंगी मुचाकी ने आत्मसमर्पण किया है। जिस पर 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित था।आत्मसमर्पित महिला माओवादी नक्सली बंद सप्ताह के दौरान रोड खोदकर मार्ग अवरोध करने की घटनाओं में शामिल थी। आत्मसमर्पण कराने में सीआरपीएफ 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादी को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा। गौरतलब है कि जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 172 ईनामी माओवादी सहित कुल 676 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
Tags
ब्रेकिंग