RKK की रिपोर्ट दुर्गूकोंदल :- विकासखंड दुर्गूकोंदल अंतर्गत आयुष्मान भारत के स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वाधान में स्कूल जाने वाले किशोरावस्था वाले बच्चों का स्वास्थ्य और कल्याण संबंधी पांच दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गूकोंदल के सभागृह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खरे, जिला प्रबंधक डॉक्टर रोहित वर्मा, डॉ विनोद वेद्य शालेय स्वास्थ्य एवं वैलनेस कार्यक्रम के जिला सलाहकार, डॉक्टर किशोर कुमार ध्रुव कार्यक्रम के जिला नोडल, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज किशोरे ,एवं डॉक्टर चंदन बैरागी के आतिथ्य पर संपन्न हुआ पाठ्यक्रम में 11 मॉडल , जिसमें स्वास्थ्य बढ़ाना, भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य, पारस्परिक संबंध ,मूल्य एवं जिम्मेदार नागरिक, जेंडर समानता ,पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता ,पदार्थ के दुरुपयोग की रोकथाम और प्रबंधन ,स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना, प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम, हिंसा और चोटों के खिलाफ सुरक्षा तथा इंटरनेट और सोशल मीडिया से सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना पर 5 दिन तक सविस्तार प्रशिक्षण दिया गया। दुर्गुकोंदल ब्लॉक के माध्यमिक हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के प्रत्येक विद्यालय से एक-एक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने 5 दिन तक के प्रशिक्षण प्राप्त किए और सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बहुत ही अच्छे ढंग से अपने विद्यालयीन बच्चों के साथ होने वाले समस्याओं को रखा ।एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने विद्यालयों में सभी बच्चों एवं पालकों को इसकी जानकारी देने का संकल्प लिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र एवं टी-शर्ट दिया गया ।सभी शालाओं स्वास्थ्य एवं कल्याण संदेशक अपने-अपने विद्यालयों से इसके ब्रांड एंबेसडर तैयार कर काम करेंगे। प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर्स शंकर नागवंशी, किशोर कुमार विश्वकर्मा, हेमलाल खरे, टिकेश्वर साहू एवं रामचंद्र दुग्गा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
Tags
स्वास्थ्य