माइंस क्षेत्र मिवान स्टील लिमिटेड दोडदे हाहालददी के श्रमिकों के लिए प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रशिक्षण आयोजित.......छत्तीसगढ़ समाचार TV

RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल :- उत्खनन क्षेत्रों में कार्य करने वाले प्रत्येक श्रमिक के लिए प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होता है।इसी संदर्भ में मिवान स्टील  लिमिटेड हाहालद्दी दोडदे में प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण 25 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को रखा गया।प्रशिक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गुकोंदल से डॉ चंदन बैरागी, रेडक्रॉस वालिंटियर संजय वस्त्रकार, जी आर ठाकुर, रमेश सलाम उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्रदान किये। प्रशिक्षण में डॉ चंदन बैरागी ने कहा कि उत्खनन इकाइयों में दुर्घटना होने पर तुरंत प्रभाव से घायल श्रमिकों को प्रशिक्षित चिकित्सा सहायकों द्वारा सहायता प्रदान की जा सकती है। तुरंत सहायता मिलने से श्रमिकों की जान बचाई जा सकती है। इस प्रशिक्षण के दौरान घायल अवस्था में किस प्रकार से श्रमिकों को सीपीआर दिया जा सकता है और रेडिमेड प्लास्टर किया जा सकता है। सर्पदंश, बिच्छू काटने, जलने, घायल व बिजली के करंट से घायल होने पर तुरंत क्या इलाज दिया जा सकता है इस प्रकार के कई बिदुओं को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रशिक्षण प्राप्त श्रमिकों द्वारा ही दुर्घटना में घायल कर्मचारियों को बचाने में काफी मदद मिलती है। रेडक्रॉस वालिंटियर संजय वस्त्रकार ने मौके पर कहा कि दुर्घटनाएँ अपरिहार्य और अनिश्चित हैं। लेकिन जब ऐसा होता है तो त्वरित प्राथमिक उपचार चोट की डिग्री और संक्रमण के प्रसार को सीमित करने में मदद कर सकता है, और तेजी से रिकवरी को बढ़ावा दे सकता है। हालाँकि, किसी भी अप्रत्याशित चिकित्सा आपात स्थिति से निपटने के लिए, व्यक्ति को पूरी तरह सुसज्जित प्राथमिक चिकित्सा किट के साथ तैयार रहना चाहिए। डॉ चंदन बैरागी ने कहा कि कुछ चीजें हैं जो विभिन्न स्थितियों से निपटने के लिए आपकी प्राथमिक चिकित्सा किट में मौजूद होनी चाहिए। एंटीसेप्टिक घोल, एंटीसेप्टिक लोशन या क्रीम, चिपकने वाली पट्टी, धुंध ड्रेसिंग, कपास रोल, डिस्पोजेबल दस्ताने, क्रेप पट्टियाँ, कैंची, चिमटी, जली हुई क्रीम, दर्द निवारक स्प्रे, जैल और बाम, थर्मामीटर, दर्दनिवारक, एलर्जी रोधी दवाएं, आईड्रॉप्स, एंटासिड, मुँह के छालों के लिए जैल, नाक की सड़न रोकने वाली दवाएँ, पल्स ऑक्सीमीटर आदि।प्रशिक्षण के दौरान दुर्गुकोंदल तहसीलदार उमाकान्त जायसवाल, जय कश्यप, सुभाष सिंह माइंस मैनेजर, रामनंदन सिंह, अमित पाण्डे, महेश कुमार दास, संदीप कुमार यादव व माइंस टीम उपस्थित रहकर प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post