RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल :- ग्राम पंचायत कोदापाखा मिलपारा में दो हैंड पंप संचालित हो रही है। जिसमें एक हैंडपंप कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है। मिलपारा निवासी दिनेश नरेटी लालसाय कल्लो रूपेश मण्डावी बिरेंद्र नरेटी ने बताया कि इस पारावासी के लोग दो हैंड पंप के भरोसे चल रहे हैं। जिसमें मुख्य चौक की हैंडपंप कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है। जिसका सूचना ग्राम पंचायत सरपंच सचिव हैंडपंप सुधारक एवं पीएचई विभाग को भी दिया गया है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने बताया कि हमें पानी की कील्लत से जूझना पड़ रहा है।क्योंकि मुख्य चौक का हैंडपंप खराब होने से 300 मीटर दूरी में स्थित हैंडपंप से काफी परेशानी झेलकर पानी लाना पड़ता है। इस संबंध में उपसरपंच दिनेश नरेटी ने बताया कि हैंडपंप खराब के संबंध में हैंड पंप सुधारक को जानकारी अवगत कराया गया है।लेकिन वह भी जिम्मेदारी से हटते हुए पाइप फटे होने का हवाला देते हैं। उन्होंने आगे कहा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी की सुविधा पहुंचाने की ढोल बजाने वाली सरकारे पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे ही माइंस क्षेत्र के एक दिन में ट्रको ट्रक कई टन कच्चा लोहा ले जाया जाता है। लेकिन माइंस प्रभावित स्थानीय लोगों के लिए लोहे की पाइप से वंचित होना पड़ रहा है। हमारे पारा में एक ही नल के भरोसे चल रहे हैं। और इस नल में पानी अधिक भीड़ होने से काफी मशक्कत के बाद पानी मिलता है। मिलपारा वासियो ने तत्काल हैंडपंप सुधार करने की मांग की है जल्द सुधार नहीं किया गया तो कलेक्टर के पास शिकायत करने की बात कहे हैं।
Tags
अनदेखी