RKK की रिपोर्ट दुर्गकोंदल :- विकास खण्ड दुर्गुकोंदल अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेड़ों के अन्तर्गत ग्रुप आफ अभिलाष समूह द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया बालिका दिवस मनाने की शुरुआत 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से प्रारंभ किया गया था इस दिवस की शुरुआत समाज में बालिकाओं की स्थिति में सुधार लाने हेतु की गई थी इससे लड़कियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है ग्रुप आफ अभिलाष के फाउंडर श्रीमती तृप्ति गजभिए (व्याख्याता) के द्वारा लोगों को जागरुक करते हुए कहा गया कि बालिकाओं को हमें अच्छी शिक्षा देनी जरूरी है अगर वे स्वयं शिक्षित होगी तो वह नई पीढ़ी को अच्छी शिक्षा दे पाएंगे जिससे हमारा समाज और देश प्रगति की ओर अग्रसर हो पाएगा साथ ही उन्होंने बालिकाओं को मोटिवेट करते हुए कहा कि हमें अपने मनोबल को सदैव ऊंचा रखना है।अच्छी शिक्षा प्राप्त कर समाज निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाना है ग्रुप के सदस्यों के द्वारा बालिकाओं को पाठ्य सामग्रियाँ भी वितरित किया गया तथा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रुप आफ अभिलाषा के सदस्य रामशिला कोमरे, चंद्रिका जैन, बेंनबती मसीहा, नीरा, कविता कोमरा, पुष्पा सिन्हा, उमेश्वरी, सुमित्रा तथा समूह की अन्य बालिकाएँ सम्मिलित रही।
Tags
बालिका दिवस