अनुविभागीय अधिकारी चारामा ने की बीएलओ के कार्यों की समीक्षा ....... छत्तीसगढ़ समाचार TV

 दिनेश साहू चारामा :- कांकेर जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह के निर्देश पर सभी तहसीलों में बीएलओ और सुपरवाइजर की बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चारामा श्री राकेश कुमार गोलछा के द्वारा चारामा तहसील के सभी 105 मतदान केंद्रो के बीएलओ और सुपरवाइजर की बैठक स्थानीय जनपद सभाकक्ष में ली गई । विदित हो कि इस माह 6 जनवरी से 22 जनवरी तक मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है जिसमे दिनांक 01.01.2024 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता का नाम जोड़ा जाना है, इसके साथ ही मृत मतदाताओं के विलोपन, नौकरीपेशा व्यक्ति या विवाहित महिला की शिफ्टिंग जा कार्य किया जाना है। इस अभियान में अभी तक की प्रगति की केंद्रवार समीक्षा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चारामा के द्वारा की गई और अधिक प्रगति लाने के बारे में बीएलओ को निर्देशित किया गया। आने वाले लोकसभा चुनाव से पूर्व किसी भी पात्र मतदाता का का नाम ना छूटे इसके लिए सतत प्रयास करने के लिए निर्देशित किया गया l इस माह 22 जनवरी तक मतदाता संबंधित बीएलओ से संपर्क करके अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। बैठक में चारामा के प्रभारी तहसीलदार कृष्णा पाटले, अतिरिक्त तहसीलदार सुश्री हर्षलता वर्मा, नायब तहसीलदार श्री प्रवीण नेताम, मास्टर ट्रेनर द्वय श्री केजू राम सिन्हा तथा मोहन जायसवाल उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post