रोहित वर्मा खरोरा :- विकासखंड तिल्दा नेवरा अंतर्गत संकुल केंद्र पचरी में संकुल समन्वयक कांत कुमार कन्नौजे के नेतृत्व में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया l कार्यक्रम में अपनी क्षमता को पहचाने, शाला प्रबंधन समिति में कैसे लोगों को चुने, शाला प्रबंधन विकास समिति की संरचना, शाला प्रबंधन विकास समिति की जवाबदेहियां, शाला प्रबंधन समिति की बैठकों का आयोजन, बैठक हेतु सुझावात्मक एजेंडा शाला का स्वॉट विश्लेषण, शाला में संसाधन सुविधा हेतु भूमिका, शाला में बेहतर सिखने सिखाने हेतु भूमिका,
शाला में संचालित विभिन्न योजनाएं एवं उनके मूल उद्देश्य, शाला प्रबंधन समिति को कुछ हटकर काम करने के क्षेत्र, चित्र पर चर्चा, बड़ी कक्षाओं के बच्चों से मूलभूत साक्षरता एवं गणित कौशल विकास में समर्थन एवं हमारे स्कूल की समीक्षा आदि बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में शिक्षक युगल किशोर वर्मा, युधिष्ठिर बुडेक, रोशन कुमार साहू, योगेंद्र देवांगन, परस देवांगन, देव प्रसाद ध्रुव, हेमलाल नेताम, जितेंद्र नेताम, प्रदीप कुमार खूंटे, संजय सायतोड़े, हरीश प्रसाद साहू, एसके देवांगन के अलावा शाला प्रबंधन समिति नहरडीह के अध्यक्ष हरीलाल साहू, पूर्व माध्यमिक शाला पचरी के सदस्य रोमनाथ वर्मा एवं प्राथमिक शाला पचरी के अध्यक्ष रामू ध्रुव उपस्थित रहे l उक्त जानकारी संकुल के मीडिया प्रभारी धीरेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा दी गई l
Tags
खबरें