मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर के समापन समारोह में उपस्थित विकास खंड के ग्राम पंचायत भिरोड के पावन धरा पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान सभा क्षेत्र कांकेर के विधायक आशाराम नेताम थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती लता नेताम सरपंच ग्राम पंचायत भिरोड ने किया । विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष संजू लता नेताम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संजू गोपाल साहू, जिला पंचायत सदस्य तारा ठाकुर, जनपद सदस्य अनिता वट्टी, सरपंच भाऊ राम भास्कर, उप सरपंच महादेव टेकाम, ग्राम पटेल तित्रा राम निषाद, शाला प्रबंधन एवम विकास समिति अध्यक्ष विष्णु राम नेताम, शाला प्रबंधन एवम विकास समिति अध्यक्ष बालक जीएस नेताम, प्राचार्य बी एल साहू, श्रीमती मंडावी प्राचार्य भैसमुंडी थी l
वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समय में अपने सभी लक्ष्य को प्राप्त करने में अपनी ऊर्जा को लगाना चाहिए। शिविर का आयोजन जीवन में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए और मजबूत होकर विषम परिस्थितियों में जीवन जीने की कला को विकसित करने के लिए आयोजित किया जाता है।
बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए समाज के लोगों को एकजुट रहकर गांव को शिक्षित, अनुशासित और नशे से दूर रहने की बात कही और अंत में राष्ट्रसेवा और समाज सेवा को सर्वोपरि बताया। तारा ठाकुर ने शिक्षा के माध्यम से लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहने के लिए हमेशा सजग रहने की बात कही साथ ही विकास को समाज के लिए अनिवार्य कही,संजुगोपाल साहू ने कहा कि विधार्थी जीवन में जो अनुशासन हम सीखते हैं वह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में हमारे साथ रहता है साथ ही स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलकर उनके जैसी युवा वर्ग को संगठित होकर देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया वही अन्य उपस्थित अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आर पी नेताम ने वाचन किया। शिविर अधिकारी माधुरी साहू ने शिविर का सफलता पूर्वक संचालन किया। सरपंच लता नेताम, उपसरपंच, ग्राम, पटेल, गांव के गणमान्य नागरिकों का इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पादित कराने में विशिष्ट योगदान रहा है। कार्यक्रम का संचालन सुकलाल नुरेशिया,सोहन दास मानिकपुरी ने किया। आभार प्रकट रूपेंद्र कुमार रामटेके ने किया। कार्यक्रम में संजय कुमार यादव ब्याखाता सहित विद्यालय के सभी स्टाप, गाँव के नागरिक गण, छात्र, छात्राये उपस्थित थे l
Tags
खबरें