पानी टंकी बनकर तैयार... पानी पहुंचने का इंतजार, अल्दा गांव में अब तक नहीं पहुंचीं बुनियादी सुविधाएं; तरस रहे लोग....... छत्तीसगढ़ समाचार TV

 पवन बघेल तिल्दा नेवरा  :- तिल्दा जनपद  के कई  गांव  में  सरकार की ओर से करोड़ों रुपए की लागत से  नल जल योजना के तहत टंकियों का निर्माण कराया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त व स्वच्छ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके लेकिन अधिकारी व ठेकेदारों द्वारा मिलकर इस योजना को पलीता लगाया जा रहा है। ऐसा ही हाल जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत  अल्दा में करीब 6 -7 महीने से देखने को मिल रहा है। 6-7 महीने पहले सरकार द्वारा पानी की टंकी काे तैयार तो करवा दिया, फिर अब तक नल जल योजना के तहत लोगों के घर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था नहीं हो पाई है।ग्रामीण जलापूर्ति केंद्र का निर्माण कराया गया था। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा   हजारो  लीटर क्षमता की पानी की टंकी बनाई गई है।इतना हीं नहीं, आदिम के घरों तक पाइपलाइन भी बिछाए गए तथा नल भी लगाए गए। इसमें लगभग लाख रुपये खर्च किए गए। लोग कहते हैं ठेकेदार टंकी बनाकर चला गया, मगर इसके बाद से हमें नल से पानी आने का इंतजार है। दूर स्थित जल स्त्रोत, वेट पंम से पानी ढोते हैं। इस टंकी  के निर्माण के लिए 1 करोङ से ज्यादा पैसे  आये है

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post