दिनेश साहू चारामा :- लगभग 500 साल के लंबे अंतराल के बाद 22 जनवरी 2024 का वह समय आ ही गया । जिसकी समस्त भारतवंशियों को सदियों से प्रतीक्षा थी । प्रभु श्रीराम जी की जन्मभूमि अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में आज विधिवत पुजा-अर्चना कर उनकी प्रतिमा स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा कर दी गई है । जिसमे इस प्राण-प्रतिष्ठा के सभी देशवासी साक्षी बनकर गौरान्वित हुए । इसी खुशी में सभी रामभक्तों व हिंदू संगठनों ने मिलकर चारामा नगर को भी भगवा रंगों से सजाकर अयोध्या बना दिया है । और आज प्रात: से ही सभी हिंदू समाज व सभी हिंदू संगठनों के द्वारा राम जी की कई ऐतिहासिक शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे सभी चौक-चौराहों में उनका भव्य स्वागत किया गया । नगरवासियों को श्रीराम प्रसादी वितरण करने के लिए कई स्थानों पर स्टॉल लगाए गए हैं । प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नगर में पुरा भक्तिमय वातावरण बना हुआ है । इस अवसर पर सभी मंदिरों में एक सप्ताह पहले से साफ-सफाई कर संध्या में होने वाली पुजा-अर्चना की तैयारियाँ हो चुकी है।
Tags
विशेष