मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर- 26 जनवरी को विकासखंड नरहरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रिसेवाडा में वार्षिक देव मेला के अवसर पर रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक कला मंच रंग सरोवर बारूख गरियाबंद की प्रस्तुति की गई
जिसका आनंद ग्रामवासी क्षेत्रवासी भरपूर उठाया जिसमें भूपेंद्र साहू कृत कलाकारों के द्वारा लोगों को अपने संगीत कला छत्तीसगढ़ी गीतो में समा बांध रखा जिसमें रूप से तौर बर लें देहू सोन की नथनी, व रनबर रणबर हो खिलारवा दुलरवा तोर मूही डाले राजा मोर वचन बोली मोही डाले रानी, वही बना दे बुलेदा तैया का जादू डालें राजा सहित अन्य गीत, संगीत, प्रसंग, ददरिया गीतों में लोगों को भरपूर मनोरंजन उठाया वहीं इनकी कार्यक्रम से ग्रामवासीय क्षेत्रवासी झूम उठे और इन कार्यक्रम की भारी प्रशंसा की गई जिसमें आयोजन समिति की प्रमुख रूप से सरपंच बबीता कोडोपी,उप सरपंच सुरेश पटेल, ग्राम गायत किशोर मंडावी, खमन मंडावी,जनपद सदस्य एवं सभापति कांति पटेल, राजेंद्र मंडावी, ईश्वर पटेल,खेमिन पटेल, धनेश्वरी शोरी, भगवान सिंह मंडावी, दुर्जन पटेल, अगरों बाई, कुंजाम, बिंदा बाई सलाम, संगीता पटेल, दीपिका मरकाम,कन्हैया दुगा,धनराज मंडावी,सुशीला मंडावी,दीनदयाल जुरी ,अजीत जैन,लच्छू मंडावी,धनराज मरकाम,सज्जन दास मानिकपुरी, जोहर पटेल, सुदामा यादव, रेखु राम पटेल,सदा राम मरकाम, बृजलाल जैन,सुरेंद्र पटेल,भारत सोरी,पुनऊ राम पटेल अन्य ग्रामीण तथा आयोजन समिति के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे।
Tags
कार्यक्रम