अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने रवाना, बाजे गाजे के साथ नगर के लोग किये विदाई, भगवान श्री राम के लगे जयकारे...... छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू साहू/ विवेक साहू नरहरपुर -  18 जनवरी को नगर में निवासरत संतोषी दुर्गा व अंतागढ़ के पूर्व विधायक भोजराज नाग को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण पर नगरवाशियो द्वारा नगर  के माँ शीतला मंदिर प्रांगण में  माँ शीतला के पूजा पाठ के साथ भव्य स्वागत कर बाजे गाजे के साथ विदाई किये, नगर के रामभक्तो द्वारा माँ शीतला मंदिर से स्वागत रैली निकाल कर नीलकंठेश्वर मदिर तक आकर विदाई किये। विदाई पूर्व मंदिर में भगवान शिव का भी आराधना कर  अयोध्या के लिए विदाई हुए वही रामलला की भूमि अयोध्या में भव्य और नव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर नरहरपुर पूरी तरह से भक्तिमय हो चूका हैं | नगर के हर जगह भगवा ध्वज लहरा रहा हैं वही 18 जनवरी गुरुवार को  जिला के दो व्यक्ति को रामलला के बुलावा  का आमंत्रण मिला और जब इस कार्यक्रम में शामिल होने के विदाई  किये तो आस्था और श्रद्धां का ये भव्य और नव्य नजारे से नगर नरहरपुर रामभक्ति में डूबा दिखा | विदाई में बड़े बड़े भगवा ध्वज लिए महिलाओ से लेकर युवा तक उत्साह में दिखे और हर कोई जय श्री राम के के जयकारे लगाते रहे |इस अवसर पर माँ शीतला के पुजारी रामनाथ नेताम, मुकेश संचेती, शीतल साहू, पंचू राम साहू, नितेश मगेंद्र, पुष्कर सिन्हा, राजेश नाग, ओमेश सोनवंशी, दीपक यादव, सुशीला सिन्हा, उमा सिन्हा, विनोद साहू, आशा रावटे, मनोरमा साहू, रुखमणि सिन्हा, चंद्र किरण बघेल, विशाल पगरिया, आकाश साहू, जयंत सिन्हा, बंटी निषाद सहित सरस्वती शिशु मंदिर के समस्त स्टाप व बच्चे व नगरवासी उपस्थित रहे l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post