संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग:- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटकोंदल का सात दिवसीय शिविर तराईघोटिया में आयोजित है जहां तृतीय दिवस के बौद्धिक परिचर्चा में मार्गदर्शक वक्ता ललित नरेटी उपस्थित रहे।
शिविर में आयोजित होने वाले बौद्धिक परिचर्चा में ललित नरेटी ने स्वयंसेवकों से चर्चा करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए मेहनत के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हमें असफलता से घबराना नहीं है बल्कि असफलता से सीख लेकर अपनी कमियों को दूर करते हुए सफलता की सीढ़ी पर चढ़ना है। राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य व कार्यों को अपने जीवन में आत्मसात करके मजबूत समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं। युवा ही भविष्य के मजबूत कर्णधार हैं इसलिए विद्यार्थी जीवन से ही हम सकारात्मक और तर्कशील सोच विकसित करें ताकि गांव, समाज और देश के लिए कुछ योगदान दे सकें। कार्यक्रम अधिकारी शोभित राम पाल ने समय नियोजन के महत्व को बताते हुए अपनी बात रखी। बौद्धिक परिचर्चा में व्याख्याता चिंताराम ठाकुर, लोमन कुमार चंद्राकर, टेमन कुमार साहू, सुश्री वंदना ठाकुर, रुक्मिणी सोरी सहित स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
Tags
शैक्षिक