दिनेश साहू चारामा :- चारामा विकासखंड के लगभग ग्राम पंचायतों में गलियों को रात में रौशन करने सोलर लाईट लगाई गई है इन गुणवत्ताहीन लाईटो को लगे कुछ दिन हुए हैं जिसके बाद भी बेहद कम समय में ही इन घटिया लाईटो की पोल खुलनी शुरु हो गई हैं ग्राम पंचायतों में सोलर लाईट लगाने के नाम से भारी भरकम बिलिंग होने के बाद भी ठेकेदार के द्वारा घटिया किस्म की गुणवत्ताहीन लाईटो की ग्राम पंचायतों में सप्लाई कर दी गई है जिससे कुछ ग्रामीणों के द्वारा घटिया सोलर लाईट लगने के पीछे कमीशन की भेंट चढ़ने की बात कही जा रही है । सोलर लाईट लगने के बाद बेहद कम समय में ही बंद होकर शो पीस बनती जा रही है खंबे के सहारे खड़ी इन घटिया लाईटो की कहीं पर उपर बैटरी लटकती हुई, कहीं खंभे टूटे हुए तो कहीं पर लाईटें बंद दिखाई दे रही हैं इतने कम समय में ही खराब हो जाने के बावजूद ग्राम पंचायतों के जिम्मेदार जन प्रतिनिधि इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं पंचायत प्रतिनिधियों की कमजोरी व लापरवाही के ही कारण चालाक ठेकेदारों ने पंचायतों और विधायक सांसद के निधि से लगने वाले सरकारी राशि का बंदरबाट कर दिया है अब देखना यह है कि ग्रामीणो की शिकायत के बाद इन बंद पड़ी सोलर लाईटो को दुरुस्त करने के लिए कुछ प्रयास किए जाएंगे या फिर इनकी ऐसी ही दुर्दशा बनी रहेगी ।
Tags
खबरें