मन्नू साहू / विवेक साहू की रिपोर्ट नरहरपुर - प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विकास खंड नरहरपुर के अंतर्गत ग्राम किसनपुरी में रामायणी समिति द्वारा तीन दिवसीय सस्वर मानस गान सांगितमय एवं दुर्लभ रामकथा महोत्सव का आयोजन वर्ष 2024 के 1 जनवरी सोमवार से 3 जनवरी तक आयोजन किया गया जिसकी शुभारंम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया l वही प्रथम दिवस में शुभारम्भ के मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद कांकेर जिलाध्यक्ष कुशल नेताम थे, अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष आशाराम नेताम ने किया, विशिष्ट अथिति जनपद सदस्य विमल नेताम, सरपंच सत्यवती नेताम, ललिता मरकाम, सुन्दर पटेल थे l
वही अथितियों द्वारा प्रथम दिवस में पहुँचकर आयोजकों एवं श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया l इस तीन दिवसीय मानस महोत्सव में छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त बाइस मानस मण्डलीया अपनी प्रस्तुति देंगे l वही मानस समापन समारोह के मुख्य अतिथि कांकेर लोक सभा सांसद मोहन मंडावी होंगे, अध्यक्षता आयोजक समिति अध्यक्ष आशा राम नेताम द्वारा किया जावेगा तथा विशेष अतिथि होंगे कांकेर विधायक आशाराम नेताम,जनपद सदस्य विमल नेताम, सत्यवती नेताम, ललिता मरकाम, कुशल नेताम, संजय जूर्री, कोमल नेवला,सुंदर पटेल आदि l मंच संचालन आर. बी. दादरा, टी. आर. पिपरैया, हेमंत मरकाम तथा संजय कालियारी द्वारा किया जा रहा हैं lइस आयोजन में गाँव के पंच सरपंच, प्रबुद्ध जनो समेत गाँव के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं प्रत्येक दिन अच्छी ख़ासी भीड़ रही विशेष कर महिलाओं की संख्या ज़्यादा हो रही हैं l इस मानस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानो से आए हुए ख्याति प्राप्त मानस मंडलियों ने संगीतमयी प्रस्तुति दे रहे हैं
Tags
आयोजन