दिनेश साहू चारामा :- श्री जलेश्वर महादेव शिव शम्भू परिवार नाका पारा चारामा की मातृ शक्तियों के पहल पर अब प्रत्येक महीने के दिन मंगलवार को अपने नगर चारामा के प्रत्येक वार्डो में स्थित मंदिरों में निर्माल्य विसर्जन रथ पहुंचेगी जिसमे पूजा अर्चना वाली पूजन सामग्री फल फूल धूप अगरबत्ती को एक पात्र में रखते हुए उसका खाद बनाने में उपयोग किया जाएगा इसी तारतम्य में युवाशक्ति समाज सेवी संस्था भी मातृ शक्तियों के साथ मिलकर इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाएंगे । संस्था के अध्यक्ष उत्तम साहू ने इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा की इससे नदी तालाब वा डबरी स्वच्छ रहेगी और प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी । इस अभियान से जुड़ने के बाद कोई भी नदी तालाब में फूल फल को विसर्जित नही करेंगे । जिससे जीवन दायिनी नदी तालाब स्वच्छ रहेंगे व पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ेंगे इस पुनीत कार्य को नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन जी के द्वारा फीता काट कर व पूजा अर्चना कर इसका स्वागत किया इस अवसर पर पार्षद उमा देवी शर्मा संस्था के अध्यक्ष उत्तम साहू संरक्षक धर्मेंद्र साहू, विकास दुबे, महिला समूह की सदस्य पूर्णिमा छाटा, ज्योति सोनकर, नमिता महावीर, पुष्पा देवांगन, निर्मला सिन्हा, दीपिका देवांगन, प्रीति सोनवानी, चंद्रकला छाटा, राजेंद्र छाटा, पांडे जी, श्रवण शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित हुए ।
Tags
विषर्जन रथ