कड़कड़ाती ठंड में लावारिस अवस्था में पडा नवजात शिशु, ग्रामीणों ने दिया पुलिस को सूचना....... छत्तीसगढ़ समाचार TV

संतोष मरकाम केशकाल:- केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरडोंगर के स्थानीय लोगों के द्वारा मंगलवार सुबह तकरीबन 10 बजे फ़ोन के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली केशकाल- विश्रामपुरी मार्ग के समीप सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात बच्चा मिला है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत करवाया । ततपश्चात कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार (भा.पु.से) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर पोर्ते के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां बच्चे को सकुशल केशकाल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात नवजात शिशु को अपनी निगरानी में रखा है। जिस सम्बंध में मामले की सूचना तत्काल बाल संरक्षण इकाई कोंडागांव के परिवीक्षा अधिकारी को भी दी गई। बाल संरक्षण इकाई की टीम ने भी केशकाल पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है। हालांकि उक्त शिशु के परिजनों के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। नवजात बच्चे को झाड़ियों में छोड़ कर जाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध क्रमांक 08/24 धारा 317 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही पुलिस उच्चधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी भी शुरू कर दी गई है।उक्त नवजात शिशु को गोद लेने के लिए लोगों के द्वारा लगातार पुलिस से संपर्क भी किया जा रहा है। जो भी दम्पत्ति अनाथ बच्चों को गोद लेना चाहते हैं वह शासन के ऑनलाइन वेबसाइट cara.wcd.nic.in के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post