RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल :- विकासखंड मुख्यालय दुर्गुकोंदल के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्गुकोंदल को एटीएम की स्वीकृति मिली थी ज्ञात हो कि जिला सहकारी बैंक दुर्गुकोंदल में खातेदारों की संख्या दिनों दिन बढ़ने के कारण लेनदेन के लिए खातेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था समस्या को देखते हुए तत्कालीन भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय मनोज सिंह मंडावी ने किसानों के समस्या को देखते हुए केंद्रीय जिला सहकारी बैंक जगदलपुर से एटीएम खुलवाने के लिए विशेष प्रयास पर यह एटीएम यहां खुला बैंक में खाते में राशि आहरण करने पहुंचे किसानों को सबसे ज्यादा समस्या होती है जिला सहकारी बैंक दुर्गुकोंदल में वर्तमान में 7000 खातेदार है प्रतिदिन 500 किसान राशि आहरण करने बैंक पहुंचते हैं अधिक भीड़ होने से कई बार बिना पैसे आहरण किए लौटना पड़ता है जिला सहकारी बैंक एवं अन्य बैंक के लगभग हजारों खातेदारों के पास एटीएम कार्ड बैंक के द्वारा एटीएम जारी किया गया है लेकिन यहां सहकारी बैंक मैं एटीएम नहीं होने से परेशानी हो रही थी एटीएम की मांग को लेकर किसानों ने कई बार आवेदन देकर समाचार पत्रों के माध्यम से एटीएम लगाने की मांग की गई थी जो कि जिला सहकारी बैंक जगदलपुर के द्वारा स्वीकृति मिल चुकी और प्रारंभ भी हो गया जिसे क्षेत्र के क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, व्यापारी, समाजसेवी, एवं किसानों में खुशी देखी जा रही है वही क्षेत्र के किसानों के द्वारा बैंक प्रबंधन को आभार व्यक्त किए हैं। वही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्गापुर कुंडल में एटीएम प्रारंभ होने पर विधानसभा भानुप्रतापपुर क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदलपुर सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर के सैयद अहमद रजा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के दुर्गुकोंडल के शाखा प्रबंधक कौशल कुमार सिन्हा का आभार व्यक्त किये है।
Tags
अच्छी खबर