पवन बघेल तिल्दा नेवरा :- छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में भारतीय रेल संघर्ष मोर्चा का धरना प्रदर्शन आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ईश्वर चंद्र त्रिपाठी जी के नेतृत्व में होने वाले इस धरना प्रदर्शन मे मोर्चा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष माननीय भानु प्रताप सिंह चंदेल उन्नाव भी विशेष रूप से उपस्थित होंगे उक्त जानकारी देते हुए मोर्चा के तिल्दा ब्लॉक प्रभारी प्रकाश मेघानी ने जानकारी दी है कि उक्त धरना प्रदर्शन मे छत्तीसगढ़ के किसानो मजदूरों महिलाओ के साथ उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के कई जिलों के किसानों मजदूरो महिलाओ के शामिल होने की बात कही है. प्रकाश मेघानी के अनुशार् उक्त धरना प्रदर्शन रेल के नीजीकरन को रद्द कराने, पेसेंजर ट्रेनों का बढ़ा किराया वापस लेने, सभी मैल एक्स्प्रेस ट्रेनो में महिलाओ विकलांगों की बोगी हर हाल में लगाए जाने बृद्ध- महिलाओ पुरुषों, बीमारों को रेल यात्रा मे मिलने वाली रियायत पुनः दिये जाने व तीर्थ स्थल वाले रेलवे स्टेशननो पर सर्व सुविधा युक्त यात्री विश्राम स्थल भगवान जग न्नाथ स्वामी के तीर्थस्थल पुरी की तरह बनाये जाने की जनहित की माँगो को लेकर किया जा रहा है.
किसान नेता ईश्वर चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि वह भारत की रेल को निजी हाथों में जाने से रोकने के लिए देश व्यापी आंदोलन चला रहे हैं. और उनके इस आंदोलन में देश के कई किसान संगठन और सामाजिक संगठन शामिल हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अपने गुजराती मित्रों को दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनाने के लिए किसानो और गरीबों की रेल से पूंजीपतियों की रेल बनाने के लिए आमादा है. जो देश के साथ सबसे बड़ी गद्दारी है. क्योंकि मोदी ने कहा था कि वह हवाई चप्पल पहनने वाले को हवाई जहाज की यात्रा कराएंगे. लेकिन देश की जनता से किया गया अपना दावा भूल गए हैं. जिसे याद दिलाने के साथ साथ अपनी रेल को अंबानी अदानी की रेल बनने से रोकने के लिए हर तरह से तैयार है.
उक्त धरना प्रदर्शन के समापन के पहले माननीय प्रधान मंत्री जी के नाम संबोधित ज्ञापन रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को सौपा गया।
Tags
प्रदर्शन