के.एम. ज्ञान सागर हाई स्कूल अमोडा मे धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव, छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया!अच्छी शिक्षा व संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देता हैं- आशाराम नेताम ........ छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- 6 जनवरी शनिवार को के.एम. ज्ञान सागर हाई स्कूल अमोडा मे धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव! इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया!
इस दौरान क्षेत्र के विधायक आशाराम नेताम ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शरूआत की! रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चो ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया! छात्र-छात्रा ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया! कई छात्र - छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया! वही आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए क्षेत्र के विधायक आशाराम नेताम कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। 
कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस दौरान खेल कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के संचालक उमेश साहू ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया।
स्कूल संचालक उमेश साहू ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है!शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए!मुझको लगता है कि इन सब गुणों में यही स्कूल सबसे अव्वल दर्जे का है! जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है! ऐसे में लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं और उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया!
शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए! छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए! इस अवसर पर सुंदर सिंह गोटा सरपंच अमोडा, जनपद सदस्य कांति पटेल, विजय जैन, मुकेश संचेती, मिलाप साहू, लेखरामसाहू, रमेश चौहान, बी.एन.मलागर, के.एम.ज्ञान सागर स्कूल अमोडा, संत कबीर स्कूल कुरना व गुरुकुल पब्लिक स्कूल मुरुमतरा के शिक्षक- शिक्षिकाएं व स्कूल के स्टाफ के साथ साथ भारी संख्या मे स्कूली बच्चे व ग्राम के ग्रामीण उपस्थित थे!

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post