रोहित वर्मा खरोरा :- शासकीय प्राथमिक विद्यालय केशला में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया।आमंत्रित अतिथियों के द्वारा माँ भारती,छत्तीसगढ महतारी,भारतरत्न डाॅ भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तत्पश्चात श्रीमती सरोज मुकेश भारद्वाज जी जनपद सदस्य एवं श्रीमती द्रोपती विनोद देवांगन जी के द्वारा संयुक्त रूप से झंण्डा फहराया गया ।
संस्था के सभी बच्चे शिक्षक गंगनभेदी नारों के साथ प्रभात फेरी निकाल कर स्कुल चौक,पड़यईन vbचौक एवं लालबहादुर शास्त्री चौक में झंडा फहराते हुए वापस शाला पहुंचें । पूर्व सरपंच श्रीमती द्रोपती विनोद देवांगन,शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमती शांति देवांगन,श्रीमती तरुलता देवांगन पंच एवं अन्य मातृ शक्तियों ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर, पूजन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ किया ।
शाला के बालक बालिकाओं के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देश भक्ति, हरेली आगे, सुवा नृत्य, राऊत नाचा, पंथी नृत्य एवं अन्य छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया । गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती सरोजमुकेश भारद्वाज, पूर्व जनपद सदस्य मुकेश भारद्वाज, सरपंच श्रीविनोद देवांगन, शंकर देवांगन पंच, मयंक चौहान पंच, सरस्वती देवांगन पंच, तरुलता देवांगन पंच, शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती शांति देवांगन, डीगेश्वरी देवांगन, रेवती देवांगन, नेहरु देवांगन, शिवकुमार देवांगन, पन्नालाल बंजारे, रुप लाल देवांगन, रामचरण देवांगन, पवन देवांगन एवं ग्राम केशला के गणमान्य नागरिक गण, मातृशक्तियां अधिक संख्या में उपस्थित रहे ।कार्यक्रम को सफल बनाने में ,शाला परिवार से संस्था प्रमुख श्री संतोष कुमार वर्मा,जयप्रकाश टंडन,लता देवांगन,अंजनी गिलहरे, गणेश्वरी नवरंगे, रेखा देवांगन, किरण वर्मा, अरुणा वर्मा, इंदू देवांगन, रसोईया लक्ष्मी बंजारे, भुखैईया, गायत्री सिन्हा का विशेष योगदान रहा ।संस्था प्रमुख श्री संतोष कुमार वर्मा ने आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।
Tags
पर्व