RKK की रिपोर्ट दुर्गूकोंदल :- दुर्गूकोंदल ब्लॉक मुख्यालय के शिव मंदिर प्रांगण दुर्गा मंच में अयोध्या में आयोजित भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा रामोत्स्व कार्यक्रम को बड़े ही हर्ष के साथ जनपद अध्यक्ष संतो दुग्गा के मुख्यातिथ में मनाया गया छत्तीसगढ़ शासन के योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय कार्यक्रम संगीतमय मानसगान कार्यक्रम पांच मानस मण्डली मंगलाचरण हाटकोंदल, द्वितीय पुष्प जय माँ सोनादाई मानस परिवार लोहत्तर, तृतीय पुष्प जय शीतला माँ जतर खतर मानस मण्डली भेलवापानी, मेड़ो की मानस मण्डली और वाल्मीकि मानस परिवार कोड़ेकूर्से की प्रस्तुति हुई।
जिन्हें शासन के तरफ से 5000- 5000 रु की राशि अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया, दुर्गूकोंदल ब्लॉक मुख्यालय के साथ विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी रामोत्स्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया ग्राम पंचायत तरहुल में भव्य झांकी निकाली गई और रामकथा का पाठ किया गया, उसके साथ साथ. ग्राम पंचायत लोहत्तर, हाटकोंदल, बरहेली, राउरवाही, बांगाचार सुखई कोदपाखा, मेड़ो, गुमड़ीडीही कर्रामाड़ गोंडपाल ग्राम पंचायत में रामोत्सव कार्यक्रम को रामकथा सुनते हुए संध्या की बेला में दीप दान के पश्चात् रात्रिकालीन रामायण का आयोजन के माध्यम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो ने कार्यक्रम के सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाई ब्लॉक मुख्यालय के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रीमती शकुंतला नरेटी जिलाउपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा कांकेर, विजय पटेल सांसद प्रतिनिधि, राधा जैन, जोहन गावड़े सभापति जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल, अशोक जैन जिलाउपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा कांकेर,फूलसिंह मंडावी महामंत्री, अखिलेश बघेल जिलाध्यक्ष, गौतम देहारी जिलाउपाध्यक्ष, विकास राजु नायक जिला सचिव छत्तीसगढ़ राज्य मानस संघठन बिदेसिंह कल्लो सरपंच ग्रामपंचायत मर्रामपानी, पार्वती सोरी सरपंच दुर्गूकोंदल, मनोज ध्रुव नीलम उइके मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल सहित जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें | कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ राज्य मानस संगठन के प्रदेश सलाहकार श्रीमान शंकर दास नागवंशी ने की|
Tags
महोत्सव