मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर - विकास खंड के ग्राम दुधावा में मंगलवार को निषाद समाज द्वारा भक्त गुहा निषाद राज जयंती निषाद समाज भवन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया समाज के लोगों ने भगवान राम की पुजा अर्चना कर गांव में कलश शोभा यात्रा निकाली जिसमें ब्लाक के सभी निषाद समाज के लोगों द्वारा बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को धूमधाम से मनाई गई । इस कार्यक्रम में कांकेर विधानसभा के विधायक आशा राम नेताम ने भी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए वही श्री नेताम ने उपस्थित समाज के लोग व ग्रामीण जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के पुर्वज भक्त गुहा निषाद राज ने, भगवान राम को वनवास के समय नदी पार कराया था जो भगवान राम मनुष्य को भवसागर से पार कराने वाले हैं हम एैसे गुहा निषाद राज के समाज से जुड़े हैं आप को इस पर गर्व होना चाहिए हम किसी से कम नहीं है हमें अपने अधिकार के लिए जागरूक होने की जरूरत है किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है हम लोगों को चाहिए कि समाज के लिए लोक शिक्षण के प्रति जागरूक हो तभी जीवन स्तर ऊंचा हो सकता है, कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रेमू निषाद ने किया
विशिष्ट अतिथि श्रीमती तारा ठाकुर, हिरा मरकाम , जनपद अध्यक्ष संजूलता नेताम, जनपद उपाध्यक्ष संजूगोपाल साहू थे इस अवसर पर विशेष रूप से श्यामा बाई नेताम, निरंजन गंजीर, कर्ण कुमार साहू,नकूल निषाद, तितरा राम निषाद, कन्हैया निषाद, रमेश निषाद, भरत निषाद, बिन्दा निषाद, अशोक निषाद ,अनिल निषाद, चैतुराम निषाद, विजय कुमार निषाद, कमलेश निषाद, महेश निषाद सहित निषाद समाज के ब्लॉक भर के बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे l
Tags
जयंती