दिनेश साहू चारामा :- छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य चुनाव आयुक्त श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले के निर्देश पर रूपेश कुमार वर्मा सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर द्वारा गुरुवार 18 जनवरी को भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 80 के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्र मचांदूर, माहुद, सिरसिदा,
जैसाकर्रा, कानापोंड, लखनपुरी एवं तारसगांव का निरीक्षण किया गया । उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए किए जा रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की भी जानकारी ली, इस दौरान सभी मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा फार्म 6,7,8 व पीएससी, डीएससी की जानकारी के साथ मतदान केन्द्रों की कुल मतदाता संख्या,पिछले चुनाव में हुए मतदान प्रतिशत व कम हुए मतदान के बारे में भी समीक्षा की । सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी केंद्र के बूथ लेवल अधिकारियों से कहा कि वर्तमान में चल रहे पुनरीक्षण में किसी का नाम ना छूटने पाये, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत फार्म 6,7,8 का प्रकाशन 9,10,11 में मतदान केन्द्र पर प्रतिदिन करें। उन्होंने यह भी जानकरी ली कि पूर्व में हुए चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र में किसी तरह की घटना तो नहीं घटी थी । उन्हें दिव्यांग बूथ तारसगांव के बारे में उपस्थित मास्टर ट्रेनर व बीएलओ ने संपूर्ण जानकारी दी जिस पर उन्होने खुशी जाहिर करते हुए उनकी प्रशंसा की। कानापोंड प्राथमिक शाला में कक्षा 3,4 एवं 5 में पहुंचकर बच्चों से पहाड़ा पूछा जिसे सुनकर काफी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को चॉकलेट दिये। रुपेश वर्मा जी के साथ तहसीलदार चारामा कृष्ण कुमार पाटले,मास्टर ट्रेनर केजू राम सिन्हा,मोहन जायसवाल सहित कानूनगो शाखा के प्रभारी लेवा राम टेकाम भी उपस्थित रहे ।
Tags
निर्वाचन