मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर -- शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर के सम्बद्ध शासकीय नवीन महाविद्यालय नरहरपुर का विशेष शिविर विकास खंड के ग्राम धौराभाठा में दिनांक 05 जनवरी से 11 जनवरी 2024 तक सात दिवसीय आयोजित की गई थी समापन के मुख्य अतिथि विधायक आशाराम नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से विद्यार्थी स्वावलंबी आत्मनिर्भर व्यकतित्व का विकास देश के प्रति सेवा भाव समाज सेवा माननीय मूल्यों का विकास अपने माता पिता की आशाओं को धोखा ना देने की ,
तथा शिविर के दौरान सीखे मूल्यों का जीवन में अपनाने और उसका प्रचार प्रसार करने की बात कही धौराभाठा के आँगन बाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी उन्होंने किया, सरपंच धौराभाठा श्री महेश कुमार नेताम ने रंगमंच प्रांगण में टीना शेड बनाने की माँग की जिसके लिए 5 लाख रुपये की घोषणा तत्काल किया, वही शासकीय नवीन महाविद्यालय नरहरपुर के प्राचार्य बीआर भेड़िया ने अपने उदबोधन में कहा कि रासेयो स्वच्छ समाज के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देता है। कार्यक्रम अधिकारी बीरबल केमरो ने शिविर प्रतिवेदन में बताया कि शिवरार्थियों द्वारा चार कुड़ादान चार सोखता गड्ढा एक स्नानागृह 300 मीटर सीसी सड़क के किनारे मुरमीकरण तथा ग्राम पंचायत धौराभाठा और उसके आश्रित ग्राम उरैया के चौक चौराहों पर ग्राम वासियों के साथ मिलकर साफ सफाई की गई तथा रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ नशा उन्मूलन शिक्षा व सामाजिक चेतना पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन दहेज प्रथा की बुराई आदि पर जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।इस समापन समारोह के दौरान दिनेश साहू,असकरन ध्रुव, मनेसिंह कावडे, दिनेश नागदौने, राज कुमार, किशोर, राजकुमार नेताम, रामलाल कावड़े, विश्वनाथ शोरी, रामप्रसाद नेताम, राजोबाई मरकाम, जोहर नेताम, कमलदेव मरकाम, झाडूराम मंडावी, कमलेश जुर्री, बोहेन्द्र पुरी गोस्वामी, चिमनलाल मरकाम, राज बाई नेताम,श्रीराम सलाम, तुलेश्वरी सलाम, प्राध्यापकगण में लता कोमरे पालसिंग मरकाम सहित ग्रामवासी और स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
Tags
राष्ट्रीय सेवा योजना